वायरल हो रहे वीडियो में दिखाई दे रहीं दोनों लड़कियां आपस में सगी बहनें हैं. इतना ही नहीं ये जुड़वां बहनें एक ही मंडप में शादी कर रही हैं और उनका दूल्हा एक है. आप ये देखकर दंग रह जाएंगे कि घरवाले भी शादी से खुश हैं और उन पर प्यार और आशीर्वाद बरसा रहे हैं. वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है. इसी के साथ ही जहां घरवालों को कोई आपत्ति नहीं है वहीं, अब इस मामले को लेकर केस दर्ज कराया गया है.
#TwinSisters #Bridegroom #Maharashtra #Twins #HinduWedding #Wedding #HinduMarriage #Marriage #Solapur #ITEngineer #TwinSister #Married #Bride #Groom #HWNews